अब ईलाज की चिंता नहीं, ‘आयुष्मान भारत’ में रहें निश्चिंत
पटना/छपरा : आयुष्मान भारत जनआरोग्य योजना का आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रधानमंत्री ने शुभारंभ किया। इस मौके पर बिहार की राजधानी पटना समेत विभिन्न जिला मुख्यालयों में वीडियो स्क्रीन पर लोगों को संबोधन के दौरान प्रधानमंत्री ने योजना को देश को समर्पित किया। इस अवसर पर राजधानी पटना के ज्ञान भवन में राज्यपाल, मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे, रामकृपाल यादव, विधानसभा अध्यक्ष राज्य के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, सांसद सीपी ठाकुर समेत केंद्र व राज्य सरकार के कई मंत्री, विधायक व अफसर मौजूद थे। सभी ने ध्यान से प्रधानमंत्री को सुना तथा इस नई योजना का तालियां बजाकर स्वागत किया। पीएम ने बताया कि इस योजना के तहत 5 लाख तक की चिकित्सा सुरक्षा प्रतिवर्ष एक परिवार को दी जाएगी। इसमें परिवार के आकार तथा आयु और लिंग का कोई प्रतिबंध नहीं है। 2011 की जनगणना के आधार पर परिवार के सभी सदस्य इस राष्ट्रीय स्वास्थ्य सुरक्षा मिशन में शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि पहले से मौजूद सभी बीमारियों पर योजना के पहले दिन से चिकित्सा सुरक्षा प्राप्त होगी। अस्पताल में भर्ती होने से पहले और अस्पताल छोड़ने के बाद इलाज पर होने वाला खर्च भी चिकित्सा सुरक्षा में शामिल है। भारत के किसी भी स्थान में सभी सर्वजनिक तथा संघ सूचीबद्ध निजी अस्पतालों में भी जाकर उपचार कराया जा सकता है। वहीं इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह योजना भारत की सबसे बड़ी योजना है। इसके लिए केंद्र सरकार द्वारा एक राष्ट्रीय हेल्पलाइन नंबर 14555 तथा राज्य सरकार द्वारा हेल्पलाइन नंबर 104 जारी किया गया।
छपरा में सिग्रीवाल समेत तमाम लोग रहे मौजूद
छपरा जिला समाहरणालय कक्ष में भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रधानमंत्री द्वारा रांची में इस योजना के शुभारंभ को लाइव देखा गया। इस दौरान वहां महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, छपरा डीएम सुब्रत कुमार सेन, छपरा के सिविल सर्जन, विधायक सेनगुप्ता, अमनौर विधायक शत्रुघ्न तिवारी और चौकर बाबा, जदयू जिलाध्यक्ष, भाजपा नेता जयप्रकाश जी, श्याम बिहारी अग्रवाल, जिला प्रशासन के विभिन्न पदाधिकारी, सेविका—सहायिका, स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं सहित सैकड़ों लोगों ने प्रधानमंत्री का भाषण सुना। इस मौके पर सारण जिला प्रशासन द्वारा एक डेटा प्रस्तुत किया गया जिसमें बताया गया कि 234058 ग्रामीण परिवारों को इस योजना से जोड़ा जाएगा। जबकि शहरी क्षेत्र में 16785 लाभार्थियों को इस योजना के तहत लाया जा रहा है। इस योजना के लिए जिला स्तर तथा प्रखंड स्तर पर नोडल पदाधिकारी को पदस्थापित किया गया है। वैशाली जिला अंतर्गत सूचीबद्ध स्वस्थ संस्थानों में आयुष्मान मित्र को नामांकित किया गया है। इस तरह से प्रधानमंत्री द्वारा इस योजना के शुभारंभ के साथ विभिन्न जिलों में भी आयुष्मान भारत योजना का शुभारंभ हो गया।