Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट

अब डीजी लॉकर रखेगा हमारे जरूरी डाक्यूमेंट्स को सुरक्षित

पटना : डिजिटल दुनिया में नए-नए एक्सपेरिमेंट ने लोगों की जीवनशैली को पूरी तरह से बदल कर रख दिया है। कंप्यूटर में आप अपनी गुप्त से गुप्त सूचना को आसानी से रख सकते हैं। अब आपको अपने सर्टिफिकेट के खोने या गुम हो जाने का भय नहीं सतायेगा। क्योंकि डीजी लॉकर टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके आप अपने सभी डॉक्यूमेंट को उसमें सुरक्षित रख सकते हैं।
सूचना प्रौद्योगिक विभाग के परामर्श अधिकारी नवीन ने बताया कि बहुत सारे सर्टिफिकेट होते हैं जिन्हें हम हर समय सबूत के तौर पर दिखाने के लिए पास में रखते हैं। अब हम (10वीं, 12वीं या ग्रेजुएशन का सर्टिफिकेट या आधार कार्ड या पैन कार्ड) डीजी लॉकर में ये सारे डॉक्यूमेंट इलेक्ट्रॉनिक फॉर्म में आपके मोबाइल में या आपके ई-मेल पर या कंप्यूटर में शेव रख सकते हैं। आपको इन डाक्यूमेंट्स को साथ लेकर चलने की ज़रूरत नहीं रहेगी। महाराष्ट्र से आए आईटी एक्सपर्ट अमित सावंत ने कहा कि पेपर बेस्ड डॉक्यूमेंट जब खो जाते हैं तो उसे पुनः पाने के लिए हमें लंबे प्रोसेस से गुजरना पड़ता है। उन्होंने कहा कि बात चाहे आधार कार्ड की हो या एडुकेशनल सर्टिफिकेट की, ये सर्टिफिकेट हमारी खो जाती है तो सबसे पहले हमें एफआईआर दर्ज करवाना पड़ता है। फिर अखबारों में एडवरटाइजिंग देनी पड़ती है और फिर हमें 2-4 हफ़्तों का इंतज़ार करना पड़ता है। यदि वो सर्टिफिकेट हमें नहीं मिलते हैं तब हम रीजनल आफिस में जाते हैं और वहां आवेदन करते हैं। फीस देते हैं और फिर हमें फाइनल सर्टिफिकेट जो मिलता है उस पर डुप्लीकेट लिखा रहता है। इन सभी परेशानियों से बचने के लिए डीजी लॉकर का हमें इस्तेमाल करना चाहिए। क्योंकि कई बार जब सर्टिफिकेट खो जाता है तो खुद के अलावा कोई सबूत नहीं रह जाता है। ऐसी कई घटनाएं समाज में आये दिन देखने को मिलती हैं।
मानस द्विवेदी