सात बांग्लादेशी आतंकी के भारत में प्रवेश करने की खबर को लेकर जांच एजेंसियां सख्त हो गयीं हैं। रेल स्टेशनों से लेकर एयरपोर्ट तक चैकसी बढ़ा दी गयी है। भारतीय गुप्तचर एजेंसियों ने सीमा पर तैनात सुरक्षा एजेंसियों को इस आशय की जानकारी कल ही मिली है। भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी के मुख्यालय से बताया गया कि उनके जवान सतर्क हैं और चैकसी भी बढ़ा दी गई है।
पिछले दिनों पकड़े गये दो अफ्रीकी नागरिकों के बारे में बताया कि उनमें एक मानसिक रोगी लगता है। उसकी सम्पूर्ण जांच के लिए मेडिकल टीम भी नियुक्त किया गया था। उन लोगों के पास से कुछ संदिग्ध वस्तुओं की बरामदगी नहीं हुई थी। वैसे, उस तरह के तमाम विदेशियों पर नजर रखी जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार, बांग्लादेश से सात आतंकी पाक आर्मी से प्रशिक्षण लेकर भारत में घुसने की योजना अक्टूबर महीने में ही बना ली थी। उन्हें नेपाल में भारत के भूगोल व समाज के जानकार भारत विरोधी शक्तियों से मिलवा कर पहले स्थितियां बतायीं गयीं और बाद में उन्हें भारत जाने का रास्ता दिखाया गया।
जानकारी के अनुसार, भारत-नेपाल स्थित सुनौली बार्डर, रक्सौल तथा अन्य बिन्दुओं पर चैकसी तो बढ़ायी ही गयी, छिद्र वाली सीमाओं पर एसएसबी की तैनाती की गयी।