छपरा : आतंकी हमले की धमकी के बाद पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंक्शन पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। जंक्शन और आसपास कड़ी चौकसी बरती जा रही है। खुफिया एजेंसियों ने आशंका जताई है कि यहां लश्कर ए तैयबा के आतंकी हमला कर सकते हैं। खुफिया इनपुट को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया गया है। मालूम हो कि कुछ दिन पूर्व जिले के नगर थाना क्षेत्र निवासी धन्नू राजा के लश्कर से जुड़़े होने की जानकारी मिली थी। उसकी गिरफ्तारी के बाद पुलिस को लश्कर की योजना का पता चला जिसको लेकर स्टेशन के सभी खास जगहों की निगरानी रखी जा रही है। सीढ़ी, पुल पुलिया, प्रतीक्षालय, बाहरी परिसर, भीतरी परिसर आदि सभी जगहों की जांच मशीन से की गयी। सभी जगहों पर विशेष ध्यान रखा जा रहा है। सीसीटीवी कैमरा के अलावा डॉग स्क्वायड के द्वारा भी ट्रेनों में जांच की जा रही है। वहीं रेल पुलिस उपाधीक्षक मोहम्मद तनवीर ने बताया कि ट्रेनों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है तथा विशेष जांच की जा रही है।