Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट बिहारी समाज राजपाट

आत्मनिर्भर भारत 3.0, वित्तमंत्री ने की नई राहतों की घोषणा

न्यू दिल्ली : कोरोना काल के दौरान देश की बिगड़ी हुई अर्थव्यवस्था में सुधार लाने के लिए केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने एक राहत पैकेज का ऐलान किया है।

निर्मला सीतारमन ने कहा कि कोरोना काल के बाद अब देश कि अर्थव्यवस्था में कुछ सुधार हो रहा है। आने वाले दिनों में देश के अर्थव्यवस्था में तेजी से बढ़ोतरी होगी। केंद्र सरकार द्वारा भारत में आत्मनिर्भर भारत 3.0 का ऐलान कर दिया गया है। इस योजना के तहत भारत में रोजगार योजना की शुरआत की गई है। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत देश के युवाओं को रोजगार मिलेगा।

उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर भारत 3.0 के तहत 12 घोषणाएं कि गई है। उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर भारत रोज़गार योजना 1 अक्टूबर 2020 से लागू होगी।

उन्होंने कहा कि बैंक ऋण में भी 5.1 प्रतिशत का सुधार हुआ है। इससे पहले सरकार ने घरेलू विनिर्माण को बढ़ावा देने के इरादे से बुधवार को 10 और क्षेत्रों के लिये दो लाख करोड़ रुपये मूल्य की उत्पादन आधारित प्रोत्साहन योजनाओं को मंजूरी दे दी थी। उत्पादन आधारित प्रोत्साहन योजना का लाभ रेफ्रिजरेटर, वाशिंग मशीन जैसे उत्पादों, औषधि, विशेष प्रकार के इस्पात, वाहन, दूरसंचार, कपड़ा, खाद्य उत्पादों, सौर फोटोवोल्टिक और मोबाइल फोन बैटरी जैसे उद्योगों में निवेशकों को मिलेगा।