आशा कार्यकर्ताओं ने छपरा में ट्रेनें रोकी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

0

छपरा : पिछले 27 दिनों से हड़तालरत आशा कार्यकर्ताओं ने आज छपरा कचहरी स्टेशन पहुंचकर जमकर प्रदर्शन किया तथा ट्रेन परिचालन रोक दिया। बिहार राज्य आशा कार्यकर्ता संघ तथा संयुक्त संघर्ष मंच के आह्वान पर आशा कार्यकर्ताओं ने निर्धारित कार्यक्रम के तहत पहले तो शहर के नगर पालिका मैदान में एक सभा की फिर एक जुलूस की शक्ल में छपरा कचहरी स्टेशन पहुंचे। स्टेशन पर गोरखपुर से चलकर हटिया को जाने वाली मौर्य एक्सप्रेस के परिचालन को उन्होंने बाधित करने के साथ ही कई मालगाड़ियों को भी छपरा कचहरी स्टेशन पर रोक दिया। मौके पर स्थानीय पुलिस, नगर थाना तथा जीआरपी के जवानों ने आशा कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया जिसके बाद किसी तरह रेल रूट को चालू कराया जा सका। कार्यक्रम में शामिल जिला मंत्री कुमारी कांति सिंह, प्रदेश मंत्री तथा स्थानीय नेता संध्या श्रीवास्तव सहित उषा देवी, मन मन देवी, सुनीता देवी, गीता देवी, पिंकी देवी, ममता देवी, गंगा देवी, लाल धारी देवी, नयन तारा देवी, मंजू सीन, मीनू सिंह सहित जिले के लगभग हजारों की संख्या में उपस्थित आशा कार्यकर्ताओं ने रेल रोको अभियान चलाया तथा अपनी मांगों को रखते हुए रेल पटरी जाम रखी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here