Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending देश-विदेश

आप नेता ताहिर का वीडियो वायरल, दिल्ली दंगे का सच उजागर

नयी दिल्ली : दिल्ली में दंगा किसने भड़काया, यह सच्चाई अब धीरे—धीरे सामने आने लगी है। पुलिस को आम आदमी पार्टी के पार्षद ताहिर हुसैन के घर की छत पर बड़ी संख्या में पेट्रोल बम और ईंट—पत्थर का जखीरा मिला है। इसके साथ ही पुलिस ने आप के पार्षद ताहिर हुसैन पर शिकंजा कस दिया है। इंटेलिजेंस ब्यूरो के कर्मी अंकित शर्मा के परिजनों ने भी हिंसा भड़काने और अंकित की हत्या में ताहिर हुसैन का नाम लिया है।

घर की छत पर पेट्रोल बम और ईंट-पत्थर का जखीरा

ताहिर पर यह भी आरोप लग रहा है कि 25 फरवरी को उसके चांदबाग स्थित घर से आम लोगों पर पथराव किया गया और पेट्रोल बम फेंके गए। ताहिर ने इससे इंकार किया था लेकिन अब जो एक वीडियो सामने आया है, उसमें उनके घर की छत पर काफी मात्रा में पत्थर और पेट्रोल बम मिले हैं तथा उनके लोग पेट्रोल बम और फेंकते दिख रहे हैं।

दिल्ली में हालात तनावपूर्ण, अब तक 30 की मौत

पुलिस के अनुसार ताहिर हुसैन के घर की छत पर बोरों में भरे पत्थर और कैरेट में रखे पेट्रोल बम मिले हैं। ताहिर फिलहाल अपने घर पर नहीं है। उसके घर की छत से पथराव और पेट्रोल बम फेंके जाने के वीडियो इससे पहले भी सामने आए थे, लेकिन ताहिर ने उनका खंडन किया था।

24 और 25 फरवरी को दिल्ली में भड़की हिंसा में अब तक 30 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 200 से ज्यादा लोग घायल हैं। ज्यादातर घायल दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में भर्ती हैं। घायलों में 10 की हालत काफी गंभीर है।