Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured देश-विदेश बिहार अपडेट राजपाट

आमने-सामने BJP और VIP! बोचहां से बेबी कुमारी लड़ेंगी विधानसभा उपचुनाव

पटना : देश के अलग-अलग राज्यों में खाली लोकसभा और विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव की घोषणा हो चुकी है। उपचुनाव को लेकर सभी प्रमुख दल अपने-अपने प्रत्याशियों का ऐलान कर रही है। इसी कड़ी में आज भारतीय जनता पार्टी ने अपने प्रत्याशियों का ऐलान की है। भारतीय जनता पार्टी ने बिहार में अपने सहयोगी दलों को चौंकाते हुए बोचहां सीट से अपना उम्मीदवार उतारी है। भाजपा ने बेबी कुमारी को यहां से उम्मीदवार बनाई है।

बता दें कि 2020 के विधानसभा चुनाव में बोचहां सीट गठबंधन के कारण वीआईपी को मिली थी। जहां से मुकेश सहनी ने मुसाफिर पासवान को उम्मीदवार बनाया था और वे चुनाव जीते थे। दुर्भाग्यपूर्ण कोरोना के चपेट में आने के कारण उनका निधन हो गया था। इसके बाद से मुकेश सहनी मुसाफिर पासवान के बेटे अमर पासवान को वहां से उम्मीदवार बनाने के लिए प्रयासरत हैं।

बहरहाल, बोचहां सीट पर भाजपा अपना उम्मीदवार उतारेगी यह उसी समय तय हो गया था, जब मुकेश सहनी उत्तर प्रदेश में जाकर भाजपा को वहां से उखाड़ फेंकने की बात कह रहे थे। इसके अलावा बिहार में भी मुकेश सहनी लगातार भाजपा के खिलाफ बयानबाजी करते आ रहे हैं। सहनी का कहना है कि बिहार में एनडीए की सरकार हमारे और मांझी जी के बदौलत टिकी हुई है। सहनी के इन्हीं सब बयानों से खार खाए भाजपा इन्हें सबक सिखाने के लिए आतुर है।

इसके अलावा भाजपा को एक और मौका मुकेश सहनी ने ही दे दिया। मुकेश सहनी ने स्थानीय प्राधिकार कोटे से बिहार विधान परिषद चुनाव को लेकर भाजपा के कई उम्मीदवारों के खिलाफ अपने प्रत्याशी उतारे हैं। इसके बाद से ही यह तय माना जा रहा था कि सहनी ने तो गलती कर दी है, अब उन्हें इसका बड़ा खामियाजा भुगतना पड़ सकता है। भाजपा हर हाल में बोचहां सीट पर अपना उम्मीदवार देगी।

हालांकि, मुकेश सहनी को भी इस बात का एहसास था कि मौका मिलते ही उन्हें NDA से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है। इसलिए उन्होंने जनवरी में ही कहा था कि मैं एनडीए से बाहर नहीं निकलना चाहता, लेकिन मुझे जबरन निकाला जा रहा है।

आयोग द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक 12 अप्रैल को एक लोकसभा समेत 4 विधानसभा सीटों पर मतदान होने जा रहा है। इसमें पश्चिम बंगाल का आसनसोल लोकसभा सीट तथा बिहार, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र में विधानसभा सीट पर चुनाव होंगे। 16 अप्रैल को इस चुनाव को नतीजे आएंगे। बंगाल की बालीगंज, छत्तीसगढ़ की खैरागढ़, बिहार की बोचहां और महाराष्ट्र की कोल्हापुर उत्तर सीट पर विधानसभा सीट को लेकर उपचुनाव होंगे।

आयोग के मुताबिक इन सीटों को लेकर 17 मार्च को नोटिफिकेशन जारी होगी। 24 मार्च को नामांकन की आखिरी तारीख, 28 मार्च को नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख, 12 अप्रैल को मतदान तथा 16 को नतीजे आएंगे।