नयी दिल्ली : देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना बेकाबू हो गया है। आज बुधवार वायरस ने मुख्यमंत्र अरविंद केजरीवाल की पार्टी आप का एक और विधायक कोरोना संक्रमित हो गया। इसे मिलाकर अबतक कुल तीन आप विधायक कोरोना ग्रस्त हो चुके हैं। ताजा मामले में विधायक आतिशी को कोरोना ने अपनी चपेट में ले लिया है। आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी कालकाजी विधानसभा सीट से विधायक हैं। सर्दी और खांसी के लक्षण नजर आने के बाद उन्होंने मंगलवार को कोरोना टेस्ट कराया था। इसकी रिपोर्ट आज आई है जिसमें उन्हें पॉजिटिव बताया गया है।
जानकारी के मुताबिक़ फिलहाल आतिशी को कोरोना के हल्के लक्षण हैं और उन्होंने खुद को अपने घर में क्वारनटीन कर लिया है। आतिशी कोरोना के मामलों को लेकर हेल्थ डिपार्टमेंट के साथ काम कर रही थीं। 11 जून को हेल्थ डिपार्टमेंट का एक अधिकारी कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। इसके बाद उन्होंने खुद को होम आइसोलेट कर लिया था। इससे पहले आम आदमी पार्टी के करोल बाग से विधायक विशेष रवि और पटेल नगर से विधायक राज कुमार आनंद भी कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं।