आज ही अनलॉक हुए हनुमान जी, फिर भक्तों ने किया कुछ ऐसा कि पहुंच गए थाना
बेगूसराय/पटना : अनलॉक—1 के तहत आज से मिली पूजा—पाठ की छूट के दौरान बेगूसराय के तेघड़ा में श्रद्धालुओं ने कुछ ऐसा किया कि भगवान को थाने लाना पड़ा। तेघड़ा थाना क्षेत्र के गौरा दो पंचायत के मरसैती गांव में विवाद तब शुरू हुआ जब दो पक्ष पूजा शुरू करने को लेकर आपस में भिड़ गए और मामला थाने तक जा पहुंचा। पुलिस ने विवाद शांत करने के लिए हनुमान जी की अस्थायी प्रतिमा को थाना लाकर विवाद को शांत करा दिया। अब थाने में ही हनुमान जी की पूजा हो रही है।
सड़क किनारे लगा रखी थी हनुमान जी की मूर्ति
जानकारी के अनुसार वार्ड सदस्य प्रतिनिधि ने गांव में सड़क किनारे सरकारी जमीन पर हनुमान जी की मूर्ति लगा दी। इसी के बाद गांव में विवाद शुरू हुआ जो लॉकडाउन के दौरान शांत पड़ गया था। अब आज से अनलॉक—1 शुरू होने के साथ ही विवाद फिर शुरू हो गया। फिलहाल वहां एसडीओ ने मजिस्ट्रेट की नियुक्ति कर दी है और हनुमान जी की मूर्ति को पुलिस अभिरक्षा में थाना ले आया गया है। आरोप है कि स्थानीय वार्ड सदस्य के पति कामो महतो द्वारा सड़क किनारे जानबूझकर विवाद उत्पन्न करने के लिए हनुमान जी की मूर्ति बैठा दी गई थी।