पटना : पेट्रोल—डीजल की बढ़ती कीमतों के बीच बिहार में आज आधी रात से बस का सफर महंगा हो जाएगा। सूबे में 30 सितंबर की मध्य रात्रि से नया बस भाड़ा लागू हो जायेगा। मिली जानकारी के अनुसार बस भाड़े में 20 से 30 फीसदी की बढ़ोतरी होने वाली है। बिहार मोटर ट्रांसपोर्ट फेडरेशन ने नया बस भाड़ा की सूची जारी कर दी है। लेकिन बस भाड़ा की अधिसूचना जारी नहीं हुई है।
बस किराए में 20 से 30 प्रतिशत की वृद्धि की गई है। पिछले दिनों परिवहन विभाग की ओर से कहा गया था कि 2014 के बाद से किराए में बढ़ोतरी नहीं की गई है, इसलिए बढ़ती महंगाई के कारण किराए में संशोधन किया जा रहा है।
किराए में होने वाली इस वृद्धि से आम आदमी की जेब पर असर पड़ना तय माना जा रहा है। मीडिया से बातचीत में रविवार को एक बयान जारी किया गया। ये बयान ऑल इंडिया रोड ट्रांसपोर्ट वर्कर्स फेडरेशन राज्य कमेटी की ओर से था। कमेटी के महासचिव राजकुमार झा, अध्यक्ष विजयधारी कुमार, बिहार नगर ट्रांसपोर्ट फेडरेशन के महासचिव अजय कुमार ने ये बयान जारी किया। बयान में कहा गया कि पिछले कई वर्षों से परिवहन विभाग की ओर से कोई बढ़ोतरी नहीं की गई थी।
बढ़े हुए किराए के बाद की तस्वीर-
पटना से मुजफ्फरपुर एसी बस का किराया 110 रुपए से बढ़कर 150 रुपए हुआ
सामान्य बस का किराया 90 रुपए से बढ़कर 110 रुपए हुआ
पटना से मधुबनी एसी बस का किराया 240 रुपए से बढ़कर 300 रुपए
पटना से गया 145 से 185
पटना से पूर्णिया 250 से 290
पटना से सीतामढ़ी 200 से 250
पटना से बेतिया 265 से 325
पटना से रक्सौल 265 से 330
उन्होंने बताया कि 2013-14 में अंतिम बार बढ़ोतरी हुई थी। उस समय डीजल 48 रुपए था और अब 80 रुपए हो गया है। इसके साथ ही वाहन बीमा के प्रीमियम में भारी बढ़ोतरी हुई है। इधर ऑटो किराया में भी वृद्धि की तैयारी है। 6 अक्टूबर को ऑटो यूनियन के प्रतिनिधि डीटीओ से मिलकर 2 से 3 रुपए वृद्धि की मांग रखेंगे।