पटना : तीन से जारी बारिश के बीच मौसम विभाग के ताजा अपडेट ने चिंता बढ़ा दी है। रविवार दोपहर बाद भारतीय मौसम विभाग के पटना केंद्र से सूचना मिली कि अगले चौबिस घंटे तक लगातार बारिश होने की पूरी संभावना है। ऐसे में जलजमाव वाले क्षेत्रों में स्थिति भयावह हो सकती है। सोन के इंद्रपुरी बराज से 3 लाख घनसेक पानी छोड़े जाने की सूचना है। इससे सोमवार को पटना में बाढ़ की स्थिति और भयावह हो सकती है।
रविवार सुबह राजेंद्र नगर के जिन इलाकों में तीन से चार फीट पानी कह रहा था, शाम होते—होते वहां पांच से छ: फीट पानी बहने लगा। कारें डूब गईं। एनडीआरएफ की बचाव टीम फंसे लोगों को मोटरबोट से निकाल रही है। गर्ल्स हॉस्टल में पानी भर जाने से उसमें रहने वाली लड़कियां, हॉस्टल छोड़ने को मजबूर हैं। पटना से बाहर जाना चाह रही हैं। लेकिन, ट्रेनें रद्द रहने के कारण आवागमन पर प्रभावित है।
उधर, मौसम विभाग से मिले अलर्ट के बाद विद्युत विभाग ने अपने ग्रिड, पावर सब—स्टेशनों पर निगरानी रख रहा है। पटना के ग्रिड परिसर में पानी घुसने की सूचना है। अगर ग्रिड में पानी घुसता है, तो बिजली काटनी पड़ेगी। ग्रिड से पावर कट होने पर पूरे क्षेत्र की बिजली सेवा बाधित हो जाएगी। ऐसे में लोगों से एहतियात बरतने की अपील प्रशासन की ओर से की गई है।
पटना के जिन इलाकों में जलजमाव नहीं है, वहां भी लोग परेशान हैं। सब्जी, दूध व सार्वजनिक यातायात प्रभावित होने से उन्हें परेशानी हो रही है। रविवार को शास्त्री नगर, शिवपुरी, बोरिंग रोड इलाके में बढ़ते पानी की आशंका के बीच परवल व प्याज का भाव सौ रुपए किलो तक चला गया। मौसम विभाग द्वारा जारी अलर्ट को देखते हुए लोग अगले कुछ दिनों का राशन व अन्य आवश्यक वस्तुएं खरीदने लगे हैं।