पटना: आधार कार्ड में त्रुटियों को दूर कराने के लिए अब आपको बैंकों में जाकर घंटों इंतजार नहीं करना होगा। सरकार ने आधार कार्ड अपडेट करने का काम अब कॉमन सर्विस सेंटर्स को दे दिया है।
आधार कार्ड बनाने के लिए कॉमन सर्विस सेंटर के उपयोग के कारण बड़े स्तर पर धांधली की बात भी सामने आयी थी। गलत तरीके से बांग्लादेशी व रोहंग्यिाओं के भी आधार कार्ड बना दिए गए थे। इस बार इस अधिकार का दुरूपयोग होने की गुंजाइश बहुत कम है क्योंकि आंख की पुतली और थम्ब इम्प्रेशन के सहारे ही डाटा सुधार काम कर सकेगा। उसके जरिए आधार अपडेट करवाया जा सकता है।
भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण ने पूरे भारत में लगभग बीस हजार कॉमन सर्विस सेंटर्स को आधार अपडेट करने की अनुमति दी है। इसके पहले यह काम बैंकिंग कॉरेस्पोंडेंट द्वारा कराया जा रहा था।
प्राधिकारण का कहना है कि यह कार्य जून के अंत तक शुरू हो जाएगा। इसके बाद बच्चों का बॉयोमेट्रिक्स विवरण अपडेट किया जाएगा। पता में बदलाव भी संभव हो सकेगा। लेकिन इसके लिए सेंटर संचालकों को पुलिस वेरिफिकेशन रिपोर्ट जमा करनी होगी। यह रिपोर्ट 3 महीने से अधिक पुरानी नहीं होनी चाहिए।
सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ट्वीट कर इस सुविधा के बारे में जानकारी दी।