राजधानी पटना में गाड़ी में मिला भारी मात्रा में कैश, 4 कार्टन शराब भी जब्त
पटना : बिहार की राजधानी पटना के एक पॉश इलाके से एक बहुत बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है। पटना के राजीव नगर थाना क्षेत्र इलाके में वाहन चेकिंग के दौरान एक गाड़ी से पुलिस को भारी मात्रा में नगद रूपया बरामद किया गया है।
जानकारी के अनुसार पकड़ी गयी गाड़ी में कैश की रकम कितनी है, फिलहाल इस बात की जानकारी नहीं मिल पायी है। बताया जा रहा है कि नोटों की गिनती के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा की रकम कितनी है। फिलहाल पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि नगद कहां से लायी जा रही थी और इसे कहां ले जाना था। इसके साथ ही इस गाड़ी में से 4 कार्टन विदेशी शराब भी बरामद किया गया है।
जानकारी हो कि, राजधानी पटना में इन दिनों बड़ी सख्या में वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसका मुख्य वजह राज्य में गैर कानूनी तरीके से अन्य राज्यों से होने वाले शराब की सप्लाई को रोकना है। क्योंकि नीतीश कुमार इन दिनों शराब को लेकर काफी सतर्क है। उनके लिए शराबबंदी कानून आन बान शान की लड़ाई बनी हुई है।