Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट बिहारी समाज राजपाट

10 वीं पास छात्र-छात्राओं के लिए एक बड़ी खुशखबरी, इस दिन से शुरू होगा इंटर में एडमिशन

पटना : बिहार में दसवीं पास छात्र-छात्राओं के लिए एक बड़ी खुशखबरी निकल कर सामने आ रही है। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा इंटर नमांकन की तिथि घोषित कर दी है। दसवीं पास छात्र-छात्राओं का नामांकन अब 22 जून से शुरू हो जाएगा।

इंटरमीडिएट में नामांकन को लेकर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक राज्य में आगामी 22 जून से नामांकन पोर्टल खोल दिया जाएगा नामांकन की अंतिम तिथि 30 जून निर्धारित की गई है। छात्र इसके लिए अपने पास के वसुधा केंद्र में जाकर या फिर खुद के मोबाइल फोन और लैपटॉप के जरिए फ्रॉम भर सकते हैं।

जानकारी हो कि,बिहार बोर्ड द्वारा 10वीं का रिजल्ट जारी होने के बाद से ही छात्र-छात्राएं इंटर में नामांकन के लिए काफी लंबे समय से इंतजार कर रहे थे, लेकिन अब उनका इंतजार खत्म हो गया है। अब छात्र 22 जून से 30 जून तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

वहीं,आवेदन के दौरान छात्र अपने सुविधा के मुताबिक कॉलेज का चयन कर सकते हैं। हालांकि, बिहार विधालय परीक्षा समिति की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि छात्र बोर्ड द्वारा जारी सूचना को ध्यान से पढ़कर आवेदन करें। साथ ही एक आवेदन के लिए एक मोबाइल नंबर का ही इस्लेमाल करें ताकि कोई तकनीकी गड़बड़ी ना हो।

इधर, बिहार विधालय परीक्षा समिति द्वारा इंटर में नामांकन को लेकर तिथि जारी होने के बाद कॉलेज प्रबंधन भी नमांकन की तैयारी में जुट गए हैं। वहीं, बोर्ड की तरफ से इंटर में नामांकन प्रक्रिया शुरू करने की तिथि के ऐलान के बाद छात्रों में भी काफी उत्साह दखने को मिल रहा है। छात्र- छात्राएं खुश हैं कि लम्बे इंतजार के बाद उन्हें पहली बार कॉलेज में जाने का मौका मिलेगा।