Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट बिहारी समाज राजपाट

बिहार को सौगात , केंद्र सरकार ने 5 एक्सप्रेस वे को दी मंजूरी

पटना : केंद्र सरकार ने बिहार से गुजरने वाली पांच एक्सप्रेस वे के निर्माण की मंजूरी दे दी है। बिहार में सफर करने वाले लोगों को सड़क की समस्या से निजात दिलाने के लिए रक्सौल को हल्दिया, गोरखपुर को कोलकाता, बनारस को कोलकाता, आमस (गया जीटी रोड) को दरभंगा और पटना को पूर्णिया से जोड़ेंगे। राज्य पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने इसकी जानकारी दी है।

नीतीश सरकार में मंत्री नितिन नवीन ने बताया कि एक्सप्रेसवे के निर्माण को लेकर बिहार सरकार लगातार मांग कर रही थी। केंद्र सरकार ने हमारी मांगों को गंभीरता से लिया और बिहार में पांच एक्सप्रेसवे के निर्माण को मंजूरी दी है।

पटना से पूर्णिया के बीच बनने वाला यह एक्सप्रेस वे पटना में कच्ची दरगाह-बिदुपुर पुल से आरंभ होगा। यह बेगूसराय की ओर जाएगा साथ ही पूर्णिया की ओर आगे बढ़ने के क्रम में यह नवगछिया के रास्ते भागलपुर से भी जुड़ जाएगा। वहीं, सिमरी बख्तियारपुर में कोसी नदी पर भी एक पुल इस प्रोजेक्ट का हिस्सा है।