Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Delhi Featured पटना बिहार अपडेट बिहारी समाज राजपाट

कैबिनेट विस्तार से पहले इस्तीफे की झड़ी, 43 मंत्री लेंगे शपथ

दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम 6 बजे कैबिनेट का विस्तार करेंगे। इस बार का मोदी कैबिनेट का विस्तार में युवा और टैलेंटेड लोगों को जगह दी जाएगी। इसको लेकर 24 नेताओं नाम फाइनल हो चुके हैं। इस बार कुल 43 नेता शपथ लेंगे।

वहीं कैबिनेट विस्तार से पहले मौजूदा मंत्रियों में कुछ को हटाया जाना तय हो गया है। इसी कड़ी में केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने इस्तीफा दे दिया है। वहीं इनके साथ देबोश्री चौधरी, सदानंद गौड़ा और संतोष गंगवार के साथ ही साथ थावरचंद गहलोत ने भी इस्तीफा दिया है।

दरअसल, इस बार मोदी का फोकस यंग टीम के साथ कोरोना महामारी और खराब होती अर्थव्यवस्था का मैनेजमेंट बेहतर करना है। साथ ही अगले साल 5 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखकर कैबिनेट विस्तार में नेतायों को शामिल किया गया है। हालांकि इसमें भी टैलेेंट का बैलेंस भी रखा गया है।

वहीं मोदी कैबिनेट की बात करें इस बार मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले मंत्रियो में 12 अनुसूचित जाति, 8 आदिवासी और 27 पिछड़े वर्ग से हो सकते हैं। इसको लेकर ज्योतिरादित्य सिंधिया, अनुप्रिया पटेल, नारायण राणे, हिना गावित, सुनीता दुग्गल, पशुपति पारस, मीनाक्षी लेखी समेत कई नेता प्रधानमंत्री आवास पर पहुंच रहे हैं।

वहीं मोदी कैबिनेट का विस्तार में नए मंत्रियों को शपथ दिलाई जाएगी। इसको लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी चौबे इस कार्यक्रम में होंगे शामिल। कैबिनेट मंत्रियों के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए अश्विनी चौबे पटना से दिल्ली रवाना हुए हैं।