Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending देश-विदेश

अफगानिस्तान में भूकंप से भारी तबाही, 950 मरे और हजारों जख्मी

नयी दिल्ली : अफगानिस्तान में आए भीषण भूकंप में करीब 950 लोगों के मारे जाने और 1000 से अधिक लोगों के गंभीर रूप से जख्मी होने की खबर है। भूकंप के तेज झटके तब आये जब लोग बीती देर रात को अपने घरों में सो रहे थे। इस कारण मौतों का आंकड़ा आगे और बढ़ सकता है। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.8 बताई जा रही है। विदेशी न्यूज एजेंसियां शुरुआत में 250 के मरने की बात कह रही थी लेकिन अब उन्हीं एजेंसियों ने कहा कि मरने वालों की संख्या काफी अधिक हो सकती है।

रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.8

भूकंप अफगानिस्तान के पक्तिका और खोस्त प्रांतों में उस समय आया जब अधिकतर लोग गहरी नींद में थे और इसी चलते नुकसान भी अधिक हुआ। भूमध्य सीस्मोलॉजिकल सेंटर के अनुसार अफगानिस्तान, पाकिस्तान और भारत के 500 किलोमीटर से अधिक के क्षेत्र में भूकंप के झटके महसूस हुए। तालिबान प्रवक्ता ने बताया कि पक्तिका प्रांत के चार जिलों और खोस्त के कुछ जिलों में भारी तबाही हुई है।

बढ़ सकता है मौतों का आंकड़ा

भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान के दक्षिण—पूर्व में जमीन के करीब 50 किमी नीचे स्थित था। पाकिस्तान के इस्लामाबाद, कराची से लेकर भारत के जम्मू—कश्मीर में पूंछ और राजौरी तक झटके महसूस किये गए। तालिबान सरकार के आपदा मंत्री ने बताया कि अफगानिस्तान के बाकी प्रांतों में भी कई घर जमींदोज हुए हैं, लेकिन खोस्त और पक्तिका में तो सब बर्बाद हो गया है। मलबे में हजारों लोग दबे हुए हैं।