9 अक्टूबर तक जियो का रिचार्ज कराने वालों को राहत, पढ़िए पूरी जानकारी

0

रिलायंस जियो ने अपने ग्राहक को बड़ा राहत दिया है। जियो के तरफ से यह कहा गया है कि जियो के जितने भी ग्राहक 9 अक्‍टूबर या उससे पहले जियो नंबर पर कोई रिचार्ज कराया है तो वे कस्‍टमर्स उसी रिचार्ज प्‍लान के तहत जबतक उस प्लान की वैलेडिटी है तब तक नॉन जियो यूजर्स को फ्री में कॉल कर सकते हैं।

मतलब आप अगर 9 अक्टूबर तक अपने जियो नंबर पर कोई भी रिचार्ज कर चुके हैं तो अब आपको दूसरे नेटवर्क पर बात करने के लिए अलग से इस प्लान को एक्टिवेट नहीं करना होगा जो कि 10 रुपये, 20 रुपये, 50 रुपये और 100 रुपये का है। लेकिव, जब आपका 9 अक्टूबर तक जो रिचार्ज किये हैं उसका वैलेडिटी ख़त्म हो जाएगा तो आपको नॉन जियो कस्‍टमर्स को कॉलिंग करने के लिए पैसे चुकाने होंगे।

swatva

मालूम हो कि 9 अक्‍टूबर को रिलायंस जियो ने ऐलान किया था कि अब जियो यूजर्स को दूसरे नेटवर्क पर कॉल करने के लिए पैसे देने होंगे।क्योंकि अन्य नेटवर्क के उपभोक्ता मिस्ड कॉल देते हैं और कॉल बैक जियो ग्राहक को करना पड़ता है। लेकिन,मुख्य कारण यह है कि इंटरकनेक्‍ट यूज़ेस चार्ज (IUC) के नियम के तहत एक नेटवर्क से दूसरे नेटवर्क पर कॉल करने के लिए 6 पैसे प्रति मिनट के हिसाब से पैसे चुकाने होते हैं। जबकि, यह शुल्क अभी तक जियो अपने ग्राहक के लिए अपनी तरफ से इसे चुका रही थी।

(राहुल कुमार)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here