ग्रामीण बैंक से 9 लाख की लूट,6 अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम
मधेपुरा : बिहार में दिनों दिन अपराधिक घटनाओं में इजाफा ही देखने को मिल रहा है। अपराधियों द्वारा नई – नई तरकीब के साथ घटना को अंजाम दिया जा रहा है। इसी कड़ी में अब और बड़ी घटना निकल कर सामने आ रही है।
दरअसल, बिहार के मधेपुरा जिला में 6 हथियारबंद अपरधियों ने ग्रामीण बैंक के कुमारखंड शाखा में लूट की वारदात को अंजाम दिया है। दिनदहाड़े ग्रामीण बैंक से 5 मिनट में 6 हथियारबंद अपराधियों ने 9 लाख 25 हजार 741 रुपये की लूट की घटना को अंजाम दिया है। इस घटना को अंजाम देने के बाद से सभी अपराधी फरार बताए जा रहे हैं। फिलहाल मौके पर पुलिस पहुंची और जांच में जुटी गई है।
यह घटना का सदर अनुमंडल के कुमारखंड थाना क्षेत्र अंतर्गत मुख्य बाजार स्थित यूबीजीबी बैंक (उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक) का है। जहां गुरुवार को डकैतों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया। बताया जाता है कि दिन के करीब 11 बज कर 35 मिनट पर तीन अपाचे बाइक पर 6 हथियारबंद अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया। वहीं, वारदात को अंजाम देने के दौरान शाखा प्रबंधक का बैग और मोबाइल फोन भी साथ ले लिया।
वहीं, इस घटना के संबंध में एसपी ने बताया की पुलिस बैंक के सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है। उनकी पहचान और गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
जानकारी के अनुसार इससे दो महीने पहले भी चार अपराधी द्वारा बैंक लूट की घटना को अंजाम दिया गया था। इस दौरान 3.60 लाख की लूट की घटना को अंजाम दिया गया था।