सुप्रीम कोर्ट में एक साथ 9 जजों ने ली शपथ, 3 महिला जज भी शामिल

0

दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट में आज 9 नए जजों ने पदभार संभाल लिया है। चीफ जस्टिस एनवी रमना ने आज सुबह सभी को पद की शपथ दिलाई। जो 9 लोग आज सुप्रीम कोर्ट जज बने हैं, उनमें से 8 हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस या जज हैं। उनके अलावा एक वरिष्ठ वकील भी सीधे सुप्रीम कोर्ट जज नियुक्त हुए हैं।

9 जजों में 3 महिला जज

दरअसल, सुप्रीम कोर्ट में इससे पहले कभी 9 जजों ने एक साथ शपथ नहीं ली है, जो आज पहली बार हुआ। शपथ लेने वाले 9 जजों में 3 महिला जज हैं, जो पहली बार होगा कि सर्वोच्च अदालत में तीन महिला जज एक साथ शपथ ली। इनमें से जस्टिस बीवी नागरत्ना एक ऐसी जज हैं जो 2027 के आसपास देश की मुख्य न्यायाधीश बनेंगी हालांकि उनका कार्यकाल काफी छोटा होगा।

swatva

शपथ लेने वाले जजों की असाधारण रूप से बड़ी संख्या के चलते कार्यक्रम का आयोजन 900 लोगों की क्षमता वाले ऑडिटोरियम में हुआ । हलांकि, कोविड प्रोटोकॉल के चलते कार्यक्रम में बहुत सीमित लोगों को अनुमति दी गई। इसमें सुप्रीम कोर्ट के सभी जजों के अलावा एटॉर्नी जनरल, सॉलिसीटर जनरल, बार एसोसिएशन के प्रतिनिधि, वरिष्ठ वकीलों के अलावा नवनियुक्त जजों के परिवार और मित्र उपस्थित रहे।

2 साल से सुप्रीम कोर्ट में नहीं हुई थी नियुक्ति

जानकारी हो कि जजों के चयन करने वाले कॉलेजियम में सहमति न बन पाने के चलते करीब 2 साल से सुप्रीम कोर्ट में नई नियुक्ति नहीं हुई थी। इस कारण जजों के कुल 34 पदों में से सिर्फ 10 पद खाली हो गए थे। आज होनी वाली नई नियुक्तियों के बाद जजों की संख्या 33 हो गई है।

जजों ने आज इस क्रम में शपथ ली :-

जस्टिस अभय श्रीनिवास ओका

जस्टिस विक्रम नाथ

जस्टिस जितेंद्र कुमार माहेश्वरी

जस्टिस हिमा कोहली

जस्टिस बंगलोर वेंकटरमैया नागरत्ना

जस्टिस चुडलायिल तेवन रविकुमार

जस्टिस एम एम सुंदरेश

जस्टिस बेला माधुर्य त्रिवेदी

पामीदिगंतम श्री नरसिम्हा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here