पटना : पटना में 8वीं के एक छात्र ने पहले तो कर्ज लेकर मस्ती की, फिर जब देनदारों ने पैसा वापस मांगा तो उसने खुद के अपहरण की साजिश रच डाली। वह तो पुलिस का शुक्र है कि उसने समय रहते उसकी योजना पर पानी फेर दिया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कुछ ही घंटों में अपहरण की इस कोशिश को नाकाम कर दिया। जानकारी के अनुसार पटना पुलिस को शनिवार की दोपहर एक नाबालिग को अगवा करने की खबर मिली। पुलिस ने जाल बिछाया और कुछ ही देर में बच्चे को बरामद कर लिया। इसके बाद पूछताछ में यह हैरान करने वाला खुलासा हुआ कि यह सारी साजिश उस लड़के ने ही रची थी। लड़का राजधानी के पोस्टल पार्क निवासी दिनानाथ का पुत्र बताया जाता है। उसने अपने दोस्तों के साथ मिलकर खुद के अपहरण की साजिश रची थी।
उसकी योजना अपने माता—पिता से अपहरण के बदले मोटी रकम ऐंठने की थी, ताकि वह कर्ज देने वालों को रुपए लौटा सके। उसने अपने दोस्तों से मौज-मस्ती के लिए कर्ज लिए थे। पटना एसएसपी के मुताबिक उसने अपने पिता को फोन कर तीन लाख फिरौती भी मांगी थी। बेटे के अगवा होने की शिकायत लेकर दीनानाथ ने एसएसपी को जानकारी दी। पुलिस ने अपहृत छात्र को मीठापुर बस स्टैंड से बरामद कर लिया। पुलिस ने इस छात्र के तीन नाबालिग दोस्तों को भी पकड़ा है।
Swatva Samachar
Information, Intellect & Integrity