पटना : बिहार कैबिनेट की बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। इस बैठक में कुल 16 एजेंडों पर मुहर लगी। जिसमे बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के संशोधित विधेयक को मंजूरी दी गई। राज्य सरकार ने आईटी पार्क बनाने की जिम्मेदारी बेल्ट्रोंन को दिया। पुलवामा हमले में शहीद हुए बिहार के जवान अमरजीत कुमार के आश्रितों को नौकरी देने की भी मंजूरी इस बैठक में मिली। इसके साथ ही उर्दू निदेशालय को मंत्रिमंडल सचिवालय का हिस्सा बनाने की भी मंजूरी दी गई।
नाई पेंशन स्कीम में अबतक राज्य सरकार द्वारा 10 प्रतिशत का अंशदान किया जाता था। जिसमे 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी करते हुए अब नए कर्मियों को 14 प्रतिशत का अंशदान दिया गया। इस कैबिनेट की बैठक में बिहार सरकार ने संविदा के आधार पर 865 एएनएम की बहाली को मंजूरी दी साथ ही फार्मासिस्ट संवर्ग नियमावली संशोधन पर कैबिनेट ने अपनी मंजूरी दी और 77 करोड़ की राशि बिहार प्रशासनिक सुधार मिशन को आवंटित करने की भी मंजूरी दी।