Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending खगडिया पटना बिहार अपडेट शिक्षा

IIT पटना के छात्र शुभम को गुगल से 80 लाख का पैकेज

पटना : आईआईटी पटना के छात्र शुभम कुमार को गुगल ने 80 लाख का पैकेज दिया है। बतौर इंटर्न पहले शुभम को करीब तीन माह तक सेवा देनी होगी जिसके बाद उसकी नियुक्ति कंफर्म हो जाएगी। उन्हें गुगल ने कैंपस सेलेक्शन के दौरान सेलेक्ट किया। शुभम ने डीएवी स्कूल खगौल से 10वीं की पढ़ाई की है। मूलरूप से खगड़िया के रहने वाले शुभम की इस सफलता से उनके परिवार और छात्रों के बीच जोश का आलम है।

शुभम बिहार के सीएम रहे सतीश प्रसाद सिंह के भाई श्रीधर महतो के पोते हैं। उन्होंने आईआईटी पटना से बीटेक किया है। खगड़िया जिले के पसराहा के रहने शुभम का परिवार फिलहाल पटना में ही रहता है। पिता बिल्डर और माता गृहिणी हैं। शुभम की ख्वाहिश यूपीएससी करने की है। फिलहाल उन्होंने गुगल ज्वाइन कर इसके लिए पढ़ाई करते रहने की योजना बनाई है।