Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured बिहार अपडेट समस्तीपुर

सेवादार की हत्या कर लाखों की मूर्तियां लूटी

समस्तीपुर : समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर थाना के महथी गांव स्थित मुरली स्थान मंदिर में अपराधियों ने सेवादार की हत्या कर लाखों की मूर्तियां लूट ली। घटना गुरुवार की देर रात तब घटी जब पुजारी समेत अन्य पूजा के बाद सोने चले गए। रात में अपराधियों ने पहले मंदिर का दरवाजा खोला। आवाज सुनकर सेवादार गांव के ही अवधेश सिंह ने शोर मचाने की कोशिश की तो उन पर  धारदार हथियार से कई बार वार किया। मौके पर ही उनकी मौत हो गई। इस बीच आवाज सुनकर निकले पुजारी रामकुमार  पर भी वार कर दिया। इसमें वे भी गंभीर रूप से जख्मी हो गए। मंदिर में रखे राम, सीता, लक्ष्मण, राधा-कृष्ण समेत दर्जनो मूर्तियों लूट लिया। सुबह होने पर जब ग्रामीण मंदिर गए तो घटना की जानकारी मिली। सेवादार मृत मिले तो पुजारी गंभीररूप से घायल। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और छानबीन में जुट गई।

(मुकेश कुमार की रिपोर्ट )