लुटने बाल-बाल बचा 7वां बैंक, डेढ़ माह में आधा दर्जन बैंक डकैती

0

पटना/भोजपुर : आज बुधवार को बिहार का 7वां बैंक लुटने से बाल—बाल बचा। घटना भोजपुर जिले की है जहां शाहपुर प्रखंड अंतर्गत बिहियां थाने के बिलौटी गांव में बड़ी बैंक लूट नाकाम हो गई। यहां आज दिनदहाड़े दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक में तीन हथियारबंद बेखौफ अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम देने की कोशिश की। लेकिन उनका पिस्टल ऐन वक्त पर फंस गया और लुटेरों को उल्टे पांव भागना पड़ा। प्रदेश में पिछले डेढ़ माह में एक के बाद एक करीब आधा दर्जन बैंक लूट की घटनाएं हुईं हैं।

भोजपुर में बैंक लूट नाकाम, पिस्टल फंसा तो भागे लुटेरे

जानकारी के अनुसार भोजपुर जिले के आरा मुख्यालय से करीब 30 किमी दूर बिहियां थानाक्षेत्र के बिलौटी गांव स्थित दक्षिण बिहार ग्रामीण में आज सुबह करीब साढ़े 10 बजे तीन लूटेरे घुस आए। इनके हाथों में पिस्टल थी। उस समय बैंक खोला ही गया था। सभी लूटेरों ने बैंककर्मियों पर पिस्टल तान दी और मैनेजर के साथ मारपीट की। इसी क्रम में हाथापाई के दौरान उनकी पिस्टल जाम हो गई और गोली नहीं चली। इसके बाद लुटेरे घबरा गए और वहां से भाग निकले।

swatva

कानून व्यवस्था को फेल साबित कर रही दनादन बैंकलूट

प्रदेश में बदमाशों का मनोबल किस कदर बढ़ा हुआ है, इसका अंदाजा आपको इसी बात से हो जाएगा कि पिछले डेढ़ माह में बिहार के विभिन्न् जिलों में 6 बैंक लूट को एक के बाद एक अंजाम दिया जा चुका है। आज जो बैंक लुटने से बचा, अगर वह भी लूट का शिकार हो जाता तो वह 7वीं बैंक लूट होती। इससे पहले पिछले माह समस्तीपुर में एक—एक कर तीन बैंक लूटे गए। फिर सारण के सोनपुर में गार्ड की हत्या कर बैंक लूट हुई। फिर जमुई में दो दिन पहले ही एसबीआई में लूट हुई। साफ है कि सरकार कानून व्यवस्था के मामले में लगभग फेल हो चली है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here