Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending अवसर पटना बिहार अपडेट राजपाट शिक्षा

सरकारी स्कूलों में बहाल होंगे 7360 कंप्यूटर शिक्षक, कैबिनेट का फैसला

पटना : नीतीश सरकार ने आज बुधवार को हुई कैबिनेट बैठक में यह निर्णय किया कि राज्य के माध्यमिक और उच्च माध्यमिक स्कूलों में 7360 कंप्यूटर शिक्षकों की भर्ती होगी। कैबिनेट ने इन शिक्षकों के पदों को आज स्वीकृति दे दी। इसके अनुसार प्रदेश के 7360 सरकारी स्कूलों के लिए एक-एक कंप्यूटर शिक्षक नियुक्त किये जायेंगे। इसके अलावा कैबिनेट ने 18 एजेंडों पर मुहर लगाते हुए खगड़िया के चौथम अंचल के बोरने में 7.115 एकड़ क्षेत्र में जवाहर नवोदय विद्यालय खोलने का फैसला भी लिया। इसके लिए राज्य सरकार केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय को मुफ़्त जमीन देगी।

मंत्रिमंडल की आज की बैठक में रोहतास के डेहरी ऑन सोन में अनमुंडलीय व्यवहार न्यायालय के 10 कोर्ट भवन बनाने के लिए 33.81 करोड़ मंजूर किये गए। साथ ही स्वास्थ्य विभाग में आयुष के सह-प्राध्यापक और प्राध्यापकों को संविदा के आधार पर नियोजित करने का भी निर्णय लिया गया। राज्य के 7 जिलों में पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग की छात्र-छात्राओं के लिए छात्रावास बनाने का भी सरकार ने फैसला लिया। 100 बेड वाले एक-एक छात्रावास 7 जिलों में बनेंगे।