72 घंटो में भारी बारिश का अलर्ट, 30 तक सभी स्कूल बंद  

0

पटना : बिहार में लगातर हो रही बारिश से कई जिलों में बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है। मौसम विभाग ने भी आज शुक्रवार को एक अलर्ट जारी किया है जिसमे यह बताया गया है कि अगले 72 घंटो में बिहार के कई जिलों में मूसलधार बारिश हो सकती है। इसको लेकर सतर्क रहने को कहा है।

बिहार के समस्तीपुर, प चंपारण, पू चंपारण, वैशाली, सीतामढ़ी, गोपालगंज, मुज़फ्फारपुर, आदि जिलो में भारी बारिश का पूर्वानुमान लगाया गया है।
इस अलर्ट को ध्यान में रखते हुए कई जिलों के जिलाधिकारी ने सरकारी व गैर-सरकारी स्कूलों को 30 सितंबर तक बंद रखने का निर्देश जारी किया है। डीएम ने सभी अधिकारियों की छुट्टी भी रदद् कर दी है।

swatva

पूर्णिया जिले में 28 सितंबर को जिले के सरकारी, निजी स्कूल एवं आंगनवाड़ी केंद्रों में पठन-पाठन बंद रखने का आदेश जारी किया गया है। मुजफ्फरपुर में 28  सितंबर से 30 सितंबर तक स्कूलों को बंद कर दिया गया है। वही भागलपुर, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, पूर्णिया, बेतिया आदि जिलों में सरकारी और निजी स्कूलों समेत आंगनबाड़ी केंद्रों में पठन पाठन 28 सितंबर से 30 सितंबर तक बंद कर दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here