Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट बिहारी समाज राजपाट

7 जलाई RCP की सदस्यता खत्म, PM के हाथों में मंत्री पद, JDU से उठी इस्तीफे की मांग

पटना : केंद्रीय मंत्री और जदयू के राज्यसभा सांसद आरसीपी सिंह की सदस्यता आगामी 7 जुलाई को खत्म होने वाली है। इस बार जदयू ने उनको वापस से राज्यसभा नहीं भेजा है। ऐसे में इस बात की चर्चा राजनीतिक गलियारों में अब अधिक होने लगी है कि आरसीपी का अगला कदम क्या होगा। सात जुलाई वह तारीख होगी जब आरसीपी किसी भी सदन के सदस्‍य नहीं होंगे। ऐसे में खासकर जदयू में आरसीपी के अगले कदम को लेकर ज्‍यादा उत्‍सुकता है।

इसी को लहर अब एक बार वापस से जदयू संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने इस पुरे मामले में अपनी प्रतिक्रिया दर्ज कराई है। जदयू संसदीय बोर्ड के अध्‍यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि मुझे आरसीपी सिंह पर पूरा भरोसा है, उनकी बुद्धिमता पर भी मुझे विश्वास है।

आरसीपी सिंह स्‍वयं से मोदी मंत्रिमंडल से इस्‍तीफा दे देंगे

कुशवाहा ने उम्‍मीद जताई है कि आरसीपी सिंह स्‍वयं से मोदी मंत्रिमंडल से इस्‍तीफा दे देंगे। कुशवाहा ने कहा है कि ऐसी नौबत नहीं आएगी कि जदयू को उन्‍हें हटाने के लिए कोई पत्र लिखना पड़े। कुशवाहा ने कहा कि सोचने की जरूरत ही नहीं है। पहले ही हम ऐसा क्‍यों मान लें कि वे इस्‍तीफा नहीं देंगे। समय आने दीजिए वे खुद इस्तीफा दे देंगे।

जानकारी हो कि, इससे पहले भाजपा ने विकाशशील इंसान पार्टी के नेता मुकेश सहनी को मंत्रिमंडल से बाहर करने के लिए पत्र लिखा था। जिसके बाद उनको मंत्रिमंडल से बाहर किया गया था। इसी को लेकर कुशवाहा ने कहा है कि आरसीपी को हटाने के लिए जदयू को कोई पत्र नहीं लिखना होगा, आरसीपी खुद से इस्तीफा दे देंगे।

बता दें कि, आरसीपी आगामी 7 जुलाई के बाद दोनों में से किसी भी सदन के सदस्‍य नहीं रह जाएंगे। ऐसे में उनके मं‍त्रिमंडल में बने रहना वैसे तो प्रधानमंत्री पर निर्भर करता है। ले‍किन उपेंद्र कुशवाहा ने उन्‍हें पहले ही नै‍तिकता का हवाला दिया था। जब आरसीपी को जदयू की ओर से राज्‍यसभा नहीं भेजा गया था तब भी उपेंद्र कुशवाहा ने उनसे नै‍तिकता के आधार पर इस्‍तीफा देने की मांग कर दी थी। हालांकि, बिहार के मुख्यमंत्री और आरसीपी के करीबी नेता नीतीश कुमार ने कहा था कि अभी इस्‍तीफा देने की जरूरत नहीं है। अभी तो समय बचा हुआ है। पहले ही हम ऐसा क्‍यों मान लें कि वे इस्‍तीफा नहीं देंगे। समय आने दीजिए।