Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending पटना बिहार अपडेट

सात कदमों में 2 से 300 के पार पहुंची बीजेपी

पटना : बीजेपी आज की तारीख में देश की सबसे बड़ी पार्टी है। बीजेपी की शुरुआत 39 वर्ष पूर्व 6 अप्रैल 1980 को हुई थी। बजेपी जब पहली बार 1984 में लोकसभा चुनाव लड़ी तो मात्र 2 सीटों पर विजयी हुई पर 2014 में अपने दम पर पूर्ण बहुमत के साथ देश में पार्टी की सरकार बनी। हालांकि उस सरकार में भाजपा ने एनडीए के सभी दलों को जगह दी। आइए जानते हैं जन्म से लेकर बीजेपी का अब तक सफर कैसा रहा है।

पहले जनसंघ, अब भाजपा

1951 में श्यामा प्रसाद मुखर्जी द्वारा स्थापित भारतीय जनसंघ को ही 1980 में भारतीय जनता पार्टी का नाम दिया गया। पार्टी बनते ही अटल बिहारी वाजपेयी को इसका अध्यक्ष बनाया गया। कमल के फूल को इसका चुनाव चिह्न बनाया गया। बीजेपी इस फूल को अपनीं परम्परा से जोड़कर देखती है। 1980 में स्थापना के बाद 1984 में बीजेपी ने पहला लोकसभा चुनाव लड़ा और मात्र 2 सीटों पर जीत दर्ज की। आगे 1989 के चुनाव में बीजेपी दो अंक वाली संख्या के रूप में 89 सीट पर विजयी रही। इसी समय जनता दल को 143 सीटों पर जीत मिली थी। इसके बाद बीजेपी 1996 में एक मजबूत पार्टी बनकर उभरी पर उनकी सरकार जल्द ही गिर गयी। तब 1998 में बीजेपी ने अपने सहयोगी दलों के साथ मिलकर सरकार बनाई और अटल बिहारी वाजपेयी प्रधानमंत्री बने। 1999 में बीजेपी ने खुद और 20 दलों को मिलाकर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन बनाकर चुनाव लड़ा और गठबंधन 294 सीटों पर जीत दर्ज करने में सफल रहा। इसमे बीजेपी की झोली में 182 सीट आये। इस बार अटल बिहारी वाजपेयी ने पूरे 5 वर्षो तक प्रधानमंत्री के रूप में कार्यकाल को पूरा किया। 2014 लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में पेश कर चुनाव लड़ा और पहली बार 284 सीटों के साथ बहुमत पाया। और इसबार जिस तरह के रुझान हैं, बीजेपी शायद 300 से ऊपर सीट जीतेगी।
सुचित गौतम