Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending देश-विदेश बिहार अपडेट

67वीं BPSC की प्रारंभिक परीक्षा रद्द, आयोग ने DGP से जांच कराने का किया आग्रह

पटना : BPSC ने 67वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा को रद्द कर दिया है। परीक्षा रद्द करने की जानकारी देते हुए आयोग ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि इस परीक्षा के आयोजन से सम्बन्धित प्रश्न-पत्र वायरल होने के सम्बन्ध में आयोग के अध्यक्ष द्वारा मामले की जाँच हेतु आयोग के पदाधिकारियों की त्रिसदस्यीय टीम गठित की गयी थी, जिसका जाँच प्रतिवेदन आज यानी 8 मई, 2022 को अध्यक्ष को सौंप दिया गया है, जिसमें समिति द्वारा समर्पित प्रतिवेदन के आधार पर 8 मई, 2022 को आयोजित “67वी संयुक्त (प्रारम्भिक) प्रतियोगिता परीक्षा को रद्द करने का निर्णय लिया गया एवम् वायरल प्रश्न-पत्र के मामले की जाँच साइबर सेल से कराये जाने हेतु DGP, बिहार से अनुरोध किया गया है।

बीपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा की C सेट का प्रश्नपत्र लीक हुई थी। परीक्षा शुरू होने से काफी पहले प्रश्न पत्र लीक हुआ था। परीक्षा शुरू होने से पहले ही कई जगह सोशल मीडिया पर BPSC का प्रश्न पत्र वायरल हो चुका था। प्रश्न पत्र लीक होने को लेकर आयोग ने 3 सदस्यीय टीम का गठन किया था और 24 घंटे के अंदर जांच रिपोर्ट देने को कहा था। मालूम हो कि 67 वीं BPSC परीक्षा को लेकर राज्य के 38 जिलों में 1083 परीक्षा केंद्र बनाए गए है। राजधानी पटना में 83 केंद्रों पर परीक्षा हुई थी। इस बार कुल 6 लाख विद्यार्थियों ने आवेदन किये थे, जिसमें 5.18 लाख अभ्यर्थी परीक्षा दे रहे थे।