Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट बिहारी समाज राजपाट

नए साल से पहले 67वीं BPSC परीक्षार्थियों को मिला बड़ा मौका, आयोग ने बढ़ाई 68 सीटें

पटना : 23 जनवरी को होने वाली बिहार लोक सेवा आयोग की प्रारंभिक परीक्षा स्थगित होने के बाद आयोग ने अभ्यर्थियों को एक बहुत बड़ा उपहार दिया है। बिहार लोक सेवा आयोग ने 67वीं संयुक्त परीक्षा के लिए 68 सीटों का इजाफा हुआ है। इसके बाद कुल रिक्त सीटों की संख्या 794 हो गई है।

आयोग के संयुक्त सचिव सह परीक्षा नियंत्रक ने 16 दिसंबर को जारी शुद्धि पत्र में यह जानकारी देते हुए कहा कि 67वीं संयुक्त परीक्षा के लिए 24 सितंबर 2021 को विज्ञापन प्रकाशित करते हुए सुयोग्य उम्मीदवारों से ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित किए गए थे। उक्त विज्ञापन के प्रकाशन के बाद 67वीं पीटी के माध्यम से नियुक्ति के लिए दो विभागों से कुल 68 रिक्तियां प्राप्त हुई हैं, जिन्हें उक्त प्रतियोगिता परीक्षा की रिक्तियों में जोड़ दिया गया है।

नई रिक्तियां में काराधीक्षक, कारा एवं सुधार सेवाएं निरीक्षणालय, गृह विभाग (कारा)-लेबल 9 पद के लिए और श्रम प्रवर्त्तन पदाधिकारी, श्रम संधान विभाग से जुड़ी हैं। दोनों के लिए न्यूनतम उम्र क्रमशः 20 वर्ष और 21 वर्ष है।

गौरतलब है कि, सबसे पहले 555 सीट के लिए रिक्तियां आई थी जिसे बढ़ाकर 726 कर दिया गया था। अब इसमें 68 सीटें और बढ़ाकर 794 कर दिया गया है। दरअसल, इस बार प्रारंभिक परीक्षा के लिए इतने अधिक मात्रा में आवेदन प्राप्त हुए हैं कि आयोग ने पहले परीक्षा के लिए 13 जनवरी की तिथि निर्धारित किया उसके बाद इस तिथि को स्थगित कर 23 जनवरी 2022 कर दिया गया। फिर उसे भी 7 दिसंबर को रद्द कर दिया गया।

जानकारी के अनुसार इस बार बिहार लोक सेवा आयोग में अभ्यर्थियों की 6 लाख से अधिक हैं।पिछली बार से डेढ़ लाख ज्यादा आवेदन आए हैं। इसलिए परीक्षा का मैनेजमेंट बेहतर तरीके से करने के लिए तिथि स्थगित की गई है। इंतजाम बेहतर तरीके से करने के बाद तिथि निकाली जाएगी।