4 जिले में पथ निर्माण के लिए 66.70 करोड़ स्वीकृत: नंदकिशोर

0

पटना: कोरोना संकट के दौरान बिहार में तमाम प्रकार के निर्माण कार्य जारी है। चुनाव को देखते हुए सरकार के द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में अधूरे कार्यों को ससमय पूरा करने का निर्देश दिया जा रहा है। बिहार के 4 जिले में पथ निर्माण के लिए 66.70 करोड़ स्वीकृत किये गए हैं। इसको लेकर बिहार के पथ निर्माण मंत्री नंद किशोर यादव ने कहा है कि विभागीय निविदा समिति ने राज्य के चार जिले की चार योजनाओं के लिए 66.70 करोड़ रुपये की मंजूरी दी है। स्वीकृत योजनाओं को छह से 18 माह के भीतर पूरा कर लेना है।

यादव ने बताया कि विभागीय निविदा समिति की हुई बैठक में प्रशासनिक स्वीकृति प्रदत्त योजनाओं की वित्तीय बीड पर निर्णय करते हुए जिन जिले की योजनाओं को स्वीकृति प्रदान की गई है उनमें बक्सर, शेखपुरा, दरभंगा और वैशाली शामिल है। स्वीकृत योजनाओं की विस्तार से जानकारी देते हुए श्री यादव ने बताया कि बक्सर जिले में नई बाजार रोड को सिंगल से इंटरमीडिएट लेन के लिए 05.78 करोड़, शेखपुरा जिले में शेखपुरा- शाहपुर रोड में रडवा नदी पर उच्चस्तरीय पुल के लिए 03.29 करोड़, दरभंगा जिले के तारालाही-सिमरी रोड के लिए 31.33 करोड़ और वैशाली जिले के चकसिकन्दर-करिहो-चौर-मिर्जानगर- महुआ रोड के लिए 26.28 करोड़ रुपये की मंजूरी समिति ने दी है।

swatva

स्वीकृत योजना के तहत सड़कों के चौड़ीकरण व मजबूतीकरण के साथ पथ-विकास से संबंधित अन्य कार्य किये जायेंगे। कार्यों को ससमय पूरी गुणवत्ता के साथ पूरा करना का निर्देश संबंधित पदाधिकारियों को दिया गया है। विभाग द्वारा निविदा प्रक्रिया में खुलापन एवं पारदर्शिता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से निविदा समिति के सभी निर्णयों को विभागीय वेबसाइट पर भी अपलोड किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here