बिहार सरकार के 64 फीसदी मंत्री दागी, देश में नीतीश से कमजोर CM कोई नहीं
पटना : बिहार में शराबबंदी को लेकर लागातार सियासत तेज है। बिहार विधानमंडल के बजट सत्र से लेकर निजी बयानों के माध्यम से भी सरकार से सवाल किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एक बार फिर से शराबबंदी को लेकर हमला बोला है।
नेता प्रतिपक्ष ने कहा है कि बिहार सरकार के मंत्री रामसूरत राय के घर में सिर्फ शराब नहीं मिलता है , बल्कि बिहार सरकार के 64 फिसदी मंत्री दागी हैं। उन्होंने कहा कि सरकार के कई मंत्री और एमएलए शराब बिकवाने का काम करते हैं। नीतीश कुमार सब कुछ जानते हुए भी कुछ नहीं कर पाते हैं क्योंकि वह बेबस, कमजोर, मजबूर और थके हुए मुख्यमंत्री हैं। उन्होंने कहा कि देश में इनसे कमजोर मुख्यमंत्री कोई नहीं है।
वहीं उन्होंने कहा कि मंत्री रामसूरत रॉय के एक प्लॉट से शराब बरामद हुई है। इसलिए नीतीश जी को इनसे इस्तीफा लेना चाहिए और तुरंत कार्रवाई की जानी चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कि बिहार सरकार के एक ऐसे भी मंत्री हैं जो अपनी जगह भाई को सरकारी कार्यक्रम में भेज देते हैं औऱ उन्हें विआईपी ट्रिटमेंट मिलता है।
बहरहाल , देखना यह है कि शराबबंदी को लेकर जो सवाल उठाए जा रहे हैं उसको लेकर नीतीश सरकार क्या फैसला लेती है। साक्री विधानसभा में 15 मार्च को जो सर्वदलीय बैठक बुलाई गई है उसमें क्या फैसला होता है।