सीतामढ़ी : सीतामढ़ी के सिविल सर्जन डॉ रवीन्द्र कुमार को निगरानी के दस्ते ने आज शनिवार की सुबह 50 हजार रुपये घूस लेते धर दबोचा। पटना निगरानी विभाग की टीम ने सिविल सर्जन को उनके डुमरा स्थित सरकारी आवास पर ही घूस लेते गिरफ्तार कर लिया।
बताया जाता है कि रुन्नीसैदपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में कार्यरत डाटा आपरेटर का सिविल सर्जन ने नियम के विरुद्ध 15 रोज पहले बैरगनिया ट्रांसफर कर दिया। ट्रांसफर करने के बाद डाटा आपरेटर को मिलने को कहा। जब डाटा आपरेटर सिविल सर्जन से मिला तो सिविल सर्जन ने कहा कि खर्चा करो फिर वापस कर देंगे। सिविल सर्जन ने डाटा आपरेटर केशव कुमार से 60 हजार रुपये की मांग की। जिसके बाद केशव ने निगरानी विभाग से संपर्क कर सारी बातों से अवगत करा दिया।
निगरानी विभाग की टीम ने सिविल सर्जन कार्यालय व उसके आसपास अपना जाल बिछाया और आज सुबह पौने 7 बजे केशव से घूस की राशि लेते गिरफ्तार कर लिया।