Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट बिहारी समाज राजपाट

बक्सर में जहरीली शराब से 6 की मौत, 4 की हालत गंभीर

पटना : बिहार में पूर्ण शराबबंदी कानून लागू है। नीतीश सरकार की पुलिस प्रशासन आए दिन शराब पीने और इसका कारोबार करने वाले लोगों को सलाखों के पीछे डालती हुई नजर भी आ रही है।लेकिन, इसके बावजूद पिछले कुछ महीनों से लगातार बिहार में जहरीली शराब पीने से लोगों की मौत हो रही है। हाल के दिनों से सबसे पहले नालंदा उसके बाद सारण और अब बक्सर में जहरीली शराब पीने से लोगों की मौत हुई है।

यह मामला बक्सर जिले के मुरार इलाके से है। यहां अंसारी गांव में छह लोगों की मौत जहरीली शराब पीने से हो गई है जबकि चार अन्य की हालत गंभीर है।

जानकारी के अनुसार, मुरार इलाके के अंसारी गांव में बुधवार की शाम कई लोगों ने शराब का सेवन किया था। इसके बाद रात तकरीबन 10 बजे कुछ लोगों की तबीयत बिगड़ने लगी।वहीं, इसके बाद आज यानी की गुरुवार की सुबह शराब पीने वाले 6 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि चार अन्य की स्थिति गंभीर है और उनका इलाज बक्सर के ही एक प्राइवेट हॉस्पिटल में चल रहा है।

जहरीली शराब पीने से जिन लोगों की मौत हुई है उनमें सुखु मुसहर 60 साल, शिव मोहन यादव 55 साल, भिरूग सिंह , 35 साल के मिंकु सिंह और 30 साल के आनंद कुमार सिंह शामिल हैं। जिन लोगों की हालत बेहद खराब बताई जा रही है उसमें बंटी सिंह, मुन्ना चौधरी, संजय चौधरी शामिल हैं। इन सब का इलाज चल रहा है।