पटना : लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में आज देशभर की 51 सीटों सहित बिहार के पांच सीटों—सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, मधुबनी, सारण और हाजीपुर संसदीय सीट पर आज मतदान संपन्न हो गया। शाम छह बजे तक बिहार में पांचों सीटों पर 58 फीसदी मतदान हुआ है। सारण में 58 प्रतिशत, मुजफ्फरपुर में 61.30, मधुबनी में 56 प्रतिशत तथा सीतामढ़ी 57 एवं हाजीपुर में 58 प्रतिशत वोटिंग की सूचना है। छिटपुट झड़प और लाठीचार्ज को छोड़कर बिहार में आमतौर पर मतदान शांतिपूर्ण रहा। सारण संसदीय क्षेत्र में मतदान के दौरान सोनपुर विधानसभा क्षेत्र की बूथ संख्या 131 पर एक युवक ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) की बैलेट यूनिट तोड़ दी। युवक को गिरफ्तार कर लिया गया। बैलेट यूनिट तोडऩे वाले मतदाता की पहचान रंजीत पासवान के रूप में की गई है। बैलेट यूनिट बदल कर थोड़ी देर बाद ही इस बूथ पर मतदान प्रक्रिया शुरू कर दी गई। हाजीपुर में पुलिस को हंगामा कर रहे लोगों पर लाठीचार्ज करना पड़ा।
आज सुबह सात बजे से ही मतदाताओं की लंबी कतारें विभिन्न लोकसभा क्षेत्रों के मतदान केन्द्रों पर देखी गईं। जैसे—जैसे दिन चढ़ा मतदान केन्द्रों पर लोगों की संख्या बढ़ती गई। बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पाण्डेय ने मतदान को शान्तिपूर्ण बताते हुए कहा कि मतदान के दौरान कहीं से किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है। उन्होंने कहा कि मतदान में गड़बड़ी करनेवालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया था। पाँचों लोकसभा क्षेत्रों की सीमा सील कर वाहनों की सघन जांच की गई। सभी बूथों पर अर्द्धसैनिक बल तैनात थे। भारतीय वायुसेना के हेलीकाप्टर के अलावा सारण के दियारा इलाके में नदियों में नाव से गश्त की गई।
पांचवें चरण के सभी पांच लोकसभा क्षेत्रों में 8899 मतदान केन्द्रों पर 46,35,071 पुरुष और 40,67,009 महिला तथा 233 थर्ड जेंडर मतदाता समेत कुल 87,02,313 मतदाता आठ मुसलमान, छह महिलाएं और 26 निर्दलीय समेत कुल 82 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला कर रहे हैं। इस चरण में राजद और भाजपा के तीन -तीन उम्मदीवार, जद (यू ) के दो, लोजपा का एक, बसपा के चार, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी, शिवसेना तथा विकासशील इंसान पार्टी का एक-एक उम्मीदवार मैदान में है। मुजफ्फरपुर लोकसभा क्षेत्र में सबसे अधिक 22 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं, जबकि सीतामढ़ी में 20, मधुबनी में 17, सारण में 12 और हाजीपुर में 11 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला मतपेटियों में बंद हो गया।
पांचवें चरण में चुनाव लड़ रहे दिग्गजों की बात करें तो लालू प्रसाद के समधी चंद्रिका राय एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी सारण से, अजय निषाद मुजफ्फरपुर से, लोजपा सुप्रीमो रामविलास पासवान के भाई पशुपति कुमार पारस हाजीपुर से चुनाव लड़ रहे हैं।