पटना : राजधानी के इंटरनेट प्रेमियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। देश के चुनिंदा शहरों के बाद अब पटना में भी 5जी सेवाएं शुरू हो गई हैं। निजी क्षेत्र की टेलीकम्युनिकेशन सर्विस प्रोवाइडर एयरटेल कंपनी ने पटना में 5जी सेवाएं लॉन्च कर दी है। फिलहाल ये सेवाएं पटना साहिब गुरूद्वारा, पटना रेलवे स्टेशन, डाक बंगला, मौर्या लोक, बेली रोड, बोरिंग रोड, सिटी सेंटर मॉल, पाटलिपुत्र इंड्रस्ट्रियल एरिया जैसे चुनिंदा स्थानों पर ग्राहकों के लिए उपलब्ध होंगी।
कंपनी की तरफ से बताया गया कि पटना में 5जी यूजर्स को अलग से किसी डेटा प्लान की जरूरत नहीं होगी। इसके अलावा यूजर्स को अपने सिम को भी इसके लिए अपग्रेड नहीं करना होगा। रोल आउट होने तक 5जी सक्षम फोन में ग्राहक बिना किसी अतिरिक्त शुल्क दिए 5जी सुविधाओं का पटना के उपर दिये स्थानों पर उपयोग कर सकते हैं। मौजूदा 4जी सिम,5जी इनबिल्ट है इसलिए उपभोक्ताओं को सिम बदलने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी। 5जी सेवा के तहत ग्राहक 4जी की तुलना में 20-30 गुना अधिक तेजी से इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकेंगे।
(रवीश कुमार, जनसंचार विभाग, पटना विवि)