पांचवें दिन विधानसभा पहुंचे तेजस्वी, 15 मिनट में निकल गए

0

पटना : लंबे इंतजार और तरह—तरह की सियासी अटकलों के बीच आज मानसून सत्र के शुरू होने के पांचवें दिन नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव बिहार विधानसभा पहुंचे और करीब 15 मिनट तक कार्यवाही में भाग लेने के बाद वे जल्द ही निकल लिये। सदन में मौजूद राजद विधायकों ने तेजस्वी यादव का मेज थपथपाकर अभिनंदन किया।

तेजस्वी इन तो तेजप्रताप रहे आउट

उल्लेखनीय बात यह रही कि जब तेजस्वी सदन में आए, उस वक्त उनके बड़े भाई तेजप्रताप सदन से गायब थे। और जब तेजस्वी वहां से निकल गए तब तेजप्रताप विधानसभा में पहुंच गए। सियासी हलकों में इसे लोकसभा चुनाव परिणाम आने के बाद दोनों भाइयों के बीच आई तल्खी से जोड़कर देखा जा रहा है।

swatva

मुजफ्फरपुर और वैशाली का करेंगे दौरा

लगभग एक माह से ज्यादा समय तक बिहार से गायब रहे तेजस्वी आज भी विधानसभा की कार्यवाही शुरू होने के करीब घंटाभर की देरी से पहुंचे। तेजस्वी यादव 11.45 पर विधानसभा पहुंचे और 15 मिनट कार्यवाही में भाग लेने के बाद चले गए।
राजद सूत्रों ने बताया कि तेजस्वी विधानसभा की कार्यवाही के दौरान ही किसी दिन मुजफ्फरपुर के चमकी बुखार प्रभावित इलाकों का दौरा करेंगे। वे वहां एसकेएमसीएच के अलावा वैशाली के हरिवंशपुर गांव का भी दौरा करेंगे जहां एईएस से एक साथ 11 बच्चों की मौत हो गई थी। बताया जाता है कि राजद के स्थापना दिवस और राष्ट्रीय कार्यकारणी की बैठक के बाद तेजस्वी मुजफ्फरपुर का दौरा करेंगे।

लोकसभा चुनाव परिणाम के बाद से ही बीमारी की इलाज कराने अज्ञातवास पर गए तेजस्वी यादव सोमवार को ही पटना पहुंचे थे लेकिन वो विधानसभा नहीं जा रहे थे। पटना में रहचे हुए भी तेजस्वी के सदन न जाने पर सत्ता पक्ष के लोगों ने न केवल सवाल खड़े किए थे बल्कि इस्तीफे की भी मांग की थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here