55 Kg सोना नहीं पचा सकते बिहारी क्रिमिनल, काठमांडू व दूसरे राज्यों पर नजर

2
gold smuggling

हाजीपुर/पटना : हाजीपुर में देश की सबसे बड़ी स्वर्ण लूट के लिए गठित एसआईटी ने नेपाल के कुछ संदिग्ध स्थानों पर नजर टिका दिया है। एक टीम कोलकाता भी भेजी जाने वाली है क्योंकि उक्त दोनों जगहों के चोर बाजार में देश मे कहीं भी हुई चोरी के माल को खपाने की क्षमता है। नेपाल का तो मार्केट ही अवैध सोने से अटा पड़ा माना जाता है।

हाजीपुर में देश की सबसे बड़ी लूट, 21 करोड़ का 55 kg सोना ले भागे लुटेरे

swatva

चोर बाजारों पर सर्विलांस

सूत्रों ने बताया कि कुछ इंटरनेशनल गोल्ड स्मगलरों पर भी एसआईटी की नजर है। खास कर वैसे गोल्ड स्मगलर, जिनका संबंध काठमांडू तथा दुबई से है। एसआईटी ने माना है कि बिना इंटरनेशनल स्मगलरों के सांठगांठ के इतनी बड़ी सोना लूट को अंजाम देना संभव नहीं। साथ ही 55 किलोग्राम सोना पचाने की शक्ति भी बिहारी चोरों अथवा अपराधियों में नहीं है। सूत्रों ने बताया कि एसआईटी ने कई जगहों पर छापेमारी की है पर, संदिग्ध अपराधी नहीं मिले।

पूर्वे ने मंत्री श्याम रजक से मांग ली ‘खादी मॉल की बंडी’, विप में लगे ठहाके

गोल्ड स्मगलरों पर भी शक

अब, एसआईटी कन्फर्म हो गयी है कि संदिग्धों का जारी स्केच सही है और उन पर निरंतर नजर रखी जा रही है। उनसे जुड़े सभी गैंग्स्टरों पर भी नजर रखी जा रही है। एक टीम भारत-नेपाल सीमा पर भी भेजी जा रही है। वैसे, पहले ही सीमा से जुड़े जिलों के आरक्षी अधीक्षकों को निर्देश दिया जा चुका है कि वैसे तत्वों पर नजर रखें जो गोल्ड स्मगलिंग से जुड़े रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here