पटना/वैशाली : देश की तीसरी सबसे बड़ी सोना लूट मामले में आज मंगलवार की सुबह बिहार पुलिस को तब बड़ी सफलता मिली जब बख्तियारपुर थानान्तर्गत चंपापुर गांव में अनाज के ढेर में रखा 8 किलो सोना बरामद कर लिया गया।
यह कार्रवाई वैशाली पुलिस ने की है। टोह में लगी वैशाली पुलिस ने दो संदिग्ध अपराधियों को इस मामले में दबोचा और अहले सुबह बख्तियारपुर के चंपापुर गांव में छापा मारा। पुलिस को सूचना थी कि वहां अपराधी प्रतिरोध भी कर सकते हैं। सो बड़ी संख्या में पुलिस बल वहां पहुंचा था।
पुलिस ने दबोचे गए अपराधियों की निशानदेही पर एक घर को चारों ओर से घेर लिया और चिह्नित जगह की तलाशी ली तो लूट का 8 किलो सानो बरामद हुआ। हालांकि इस बरामदगी की पुष्टि कोई पुलिस अधिकारी नहीं कर रहा। संभव है आगे की कार्रवाई के आलोक में पुलिस ने यह कदम उठाया हो। पुलिस की कार्रवाई से सोना लूटकाण्ड से पर्दा हटने की उम्मीद जग गई है।
दिलीप कुमार सिंह