Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured बिहार अपडेट

53 करोड़ की लागत से पाटलिपुत्र टेक्नोलाॅजी पार्क का होगा विस्तार- उपमुख्यमंत्री

पुराना सचिवालय स्थित सभागार में आयोजित बजट पूर्व परिचर्चा की दूसरी बैठक में सूचना प्राद्यौगिकी प्रक्षेत्र से जुड़े लोगों से विमर्श के बाद उपमुख्यमंत्री सह वित्त मंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि भारत सरकार के सहयोग से 53 करोड़ की लागत से पाटलिपुत्रा स्थित साॅफ्टवेयर टेक्नोलाॅजी पार्क आॅफ इंडिया (एसटीपीआई) के विस्तार का कार्य शीघ्र ही प्रारंभ होने वाला है। इसके अलावा बिहटा में 58 एकड़ में आईटी पार्क और पटना के डाकबंगला चैराहा के पास आईटी टाॅवर के लिए जमीन चिन्ह्ति किया जा चुका है।

उन्होंने कहा कि दरभंगा और भागलपुर मे दो-दो एकड़ में 10-10 हजार वर्गफीट में एसटीपीआई का निर्माण शीघ्र प्रारंभ होगा। बिहटा में नइलेट के 15 एकड़ के परिसर में जहां प्रशिक्षण कार्य चल रहा है, वहीं नई टेक्नोलाॅजी के और भी कोर्सेस शुरू किए जायेंगे। इसके अलावा बक्सर और मुजफ्फरपुर में एक-एक एकड़ में एक हजार प्रक्षिणार्थियों की क्षमता का टेक्नोलाॅजी व साॅफ्टवेयर प्रशिक्षण के लिए नाइलेट केन्द्र का निर्माण प्रस्तावित है।

परिचर्चा में आईआईटी, बीआईटी, एनआईटी व नाइलेट के अलावा साॅफ्टवेयर व हार्डवेयर, स्टार्टअप, काॅल सेंटर, स्किल डेवलपमेंट, काॅमन सर्विस सेंटर व टेली मेडिसीन आदि के क्षेत्र में टेक्नोलाॅजी के जरिए काम करने वाले करीब दो दर्जन से अधिक लोगों ने अपने सुझाव दिए। बैठक में वित्त विभाग के प्रधान सचिव एस. सिद्धार्थ और आईटी सचिव राहुल सिंह के अलावा अन्य वरीय अधिकारी मौजूद थे।