50 लोगों से भरी नाव किउल नदी में डूबी, 2 शव मिले

0

लखीसराय/मुंगेर : लबालब भरे किउल नदी को पार करने में 50 से अधिक लोगों से भरी एक नाव आज बुधवार की सुबह बीच धार में डूब गई। लखीसराय के सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत चंदनिया गांव के पास हुए इस नाव हादसे में दो लोगों की मौत हो गई जबकि 3 अन्य लोग लापता हैं। बाकी 45 लोगों में से कई को स्थानीय गोताखोरों ने पानी से बाहर निकाला। इनमें कुछ बेहोश हैं और उनकी हालत गंभीर कही जा रही है। हादसे में कुल पांच लोग लापता हो गये थे, जिसमें से दो के शव बरामद हो गए हैं। सूचना के बाद एसडीएम ने वहां पहुंचकर राहत व बचाव कार्य शुरू कराया।

ओवरलोड थी नाव, बचाए गए लोगों की हालत गंभीर

बताया जाता है कि लखीसराय के सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र में चंदनिया गांव से करीब 50 लोगों को लेकर नाव किउल नदी पार कराने को चली। नदी का जलस्तर बढ़ने तथा धार तेज रहने और नाव क्षमता से अधिक भरी होने के कारण बीच धार में पलट गयी। डूबने वाले सभी लोग चंदनिया गांव के रहनेवाले हैं और वे नाव से नदी पार कर रोजाना दूसरी तरफ सब्जी तोड़ने के लिए दियारा जाया करते हैं।

swatva

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here