पटना : बहुप्रतीक्षित पटना मेट्रो रेल परियोजना का शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा किया गया था। 13,400 करोड़ रुपए की लागत से पटना में मेट्रो रेल दौड़ेगी। 13 हजार 365 करोड़ की लागत से बनने वाला पटना मेट्रो बिहार में पब्लिक ट्रांसपोर्ट की तस्वीर बदलकर रख देगा। इस परियोजना की लंबाई 31.39 किलोमीटर होगी, जिसमें 24 स्टेशन होंगे। ये मेट्रो प्रोजेक्ट तेजी से विकसित हो रहे पटना शहर को नई रफ्तार देगा।
आज बुधवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मौजूदगी में पटना मेट्रो निर्माण के लिए दिल्ली मेट्रो रेल कारपोरेशन( DMRC ) से करार किया गया। नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव चैतन्य प्रसाद और दिल्ली मेट्रो रेल कारपोरेशन के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ मंगू सिंह ने सचिवालय में मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री व नगर विकास मंत्री के समक्ष पटना मेट्रो के पहले फेज़ के निर्माण का करार हुआ। DMRC ने कहा कि पहले फेज़ का काम अगले 5 साल में पूरा कर लिया जाएगा। पटना मेट्रो के पहले फेज़ में पहले चरण में दानापुर से पटना जंक्शन को रखा गया है।