महाराष्ट्र के पुणे में स्थित सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के पांचवीं मंजिल पर भीषण आग लग गई। वहीँ आग लगने से 5 लोगों की मौत हो गई है। मृतकों में एक महिला भी शामिल है। इसके साथ ही 6 लोगों को सुरक्षित निकाला गया है। आग BCG लैब में लगी थी।
वहीं आग की घटना को लेकर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि वर्तमान में जो जानकारी मिल रही है उसके मुताबिक आग किसी बिजली के गड़बड़ी के कारण लगी होगी।
वहीं सीरम के सीईओ अदार पूनावाला ने कहा कि चिंता और प्रार्थनाओं के लिए सभी को धन्यवाद। आग लगने से कोई बड़ी क्षति नहीं हुई है, हालांकि कुछ मंजिलों को नुकसान पहुंचा है। हालांकि वैक्सीन को किसी प्रकार की कोई क्षति नहीं पहुंची है।