Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending पटना बिहार अपडेट

पांचवें चरण में वोटिंग तेज, 12 बजे तक 26 फीसदी मतदान

पटना : लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में आज देशभर की 51 सीटों सहित बिहार के सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, मधुबनी, सारण और हाजीपुर संसदीय सीट पर मतदान हो रहा है। दिन के 12 बजे तक बिहार में पांचों सीटों पर 26.23 फीसदी मतदान हुआ है। सारण में 29 प्रतिशत, मुजफ्फरपुर में 26.28, मधुबनी में 25.85 प्रतिशत तथा सीतामढ़ी एवं हाजीपुर में 25 प्रतिशत वोटिंग की सूचना है। कुछ जगहों को छोड़कर बिहार में अभी तक मतदान शांतिपूर्वक हो रहा है। सारण संसदीय क्षेत्र में मतदान के दौरान सोनपुर विधानसभा क्षेत्र की बूथ संख्या 131 पर एक युवक ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) की बैलेट यूनिट तोड़ दी।
जिला निर्वाची पदाधिकारी सह जिला अधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने बताया कि सोनुपर विधानसभा क्षेत्र की मतदान केद्र संख्या 131 पर मतदान करने आये एक युवक ने ईवीएम की बैलेट यूनिट पटक कर तोड़ दी। उन्होंने बताया कि युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है। सेन ने बताया कि बैलेट यूनिट तोडऩे वाले मतदाता की पहचान रंजीत पासवान के रूप में की गई है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। उन्होंने बताया कि घटना के बाद बैलेट यूनिट बदल कर थोड़ी देर बाद ही इस बूथ पर मतदान प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
पांचवें चरण में चुनाव लड़ रहे दिग्गजों की बात करें तो लालू प्रसाद के समधी चंद्रिका राय एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी सारण से, अजय निषाद मुजफ्फरपुर से, लोजपा सुप्रीमो रामविलास पासवान के भाई पशुपति कुमार पारस हाजीपुर से चुनाव लड़ रहे हैं।