Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending अर्थ देश-विदेश

चाइनीज दिग्गज कंपनी Xiaomi के साढ़े 5 हजार करोड़ भारत में जब्त, ED की कार्रवाई

नयी दिल्ली : भारत में सबसे ज्यादा स्मार्टफोन बेचने वाली चाइनीज कंपनी Xiaomi टेक्नोलॉजी की इंडिया यूनिट पर प्रवर्तन निदेशालय ED ने बड़ी कार्रवाई की है। ईडी ने आज शनिवार को कंपनी के साढ़़े 5 हजार करोड़ रुपये जब्त कर लिये। निदेशालय ने शाओमी के भारतीय यूनिट को 1999 के विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम के प्रावधानों का खुला उल्लंघन करते पकड़ा। ईडी ने बताया कि पैसा चीनी स्मार्टफोन दिग्गज के बैंक खातों में था और इसे जब्त कर लिया गया।

प्रवर्तन निदेशालय ने शाओमी इंडिया के एक अफसर को कंपनी की कार्यप्रणाली को भारतीय विदेशी मुद्रा कानूनों से अनुरूपता पर जानकारी मांगी थी। ईडी दो माह से कंपनी की जांच कर रही थी। जांच एजेंसी ने भारत स्थित शाओमी के पूर्व एमडी को पूछताछ के लिए भी बुलाया था।

इधर चाइनीज कंपनी की तरफ से कहा गया है कि वह सभी भारतीय कानूनों का अनुपालन करती है। हम जांच में सहयोग कर रहे हैं। जानकारी के अनुसार प्रवर्तन निदेशालय शाओमी इंडिया और चीन में मूल इकाई के बीच जो व्यावसायिक संरचना है, उनकी जांच कर रहा है। दूसरे शब्दों में निदेशालय कंपनी की भारतीय यूनिट और उसकी मूल इकाई के बीच रॉयल्टी भुगतान सहित फंड प्रवाह की जांच कर रही है।