4G हो गया पुराना, अब भारत में 5G का जमाना, पीएम मोदी ने किया लॉन्च
नयी दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज शनिवार को भारत में 5G सेवा को लॉन्च कर दिया। इसके साथ ही आज से भारत के 13 शहरों में 5G सेवा शुरू हो गई। पीएम मोदी ने नयी दिल्ली के प्रगति मैदान में भारतीय मोबाइल कांग्रेस के छठे संस्करण का उद्घाटन किया जहां रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी और रिलायंस जियो के चेयरमैन आकाश अंबानी समेत देश के 3 प्रमुख टेलीकॉम ऑपरेटर्स ने एक-एक कर प्रधानमंत्री के सामने डेमो दिया।
मोबाइल नेटवर्क की दुनिया में क्या बदलेगा
5G नेटवर्क पर अब भारत के लोगों को बेहतर वॉइस क्वालिटी और कनेक्टिविटी के साथ हाईस्पीड इंटरनेट सुलभ होगा। 4G के मुकाबले इसपर 10 गुना ज्यादा इंटरनेट स्पीड मिलेगी। 5G लॉन्च के मौके पर पीएम मोदी ने वीडियो कॉल की मदद से महाराष्ट्र के स्कूली बच्चों से बातचीत की। यह कॉल जियो के नेटवर्क पर की गई थी।
भारत के इन 13 शहरों में आज से 5G सेवा
5G सुविधा का लाभ लेने के लिए फिलहाल आपको नए सिम कार्ड की जरूरत नहीं होगी। आप अपने पुराने सिम पर ही नई सुविधा का यूज कर सकते हैं। हालांकि इसके लिए आपके फोन में 5G सपोर्ट का होना जरूरी होगा। आज से भारत के दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई समेत कुल 13 शहरों में 5G सेवा को आप यूज कर सकते हैं।