पटना: बीते 24 घंटे में देशभर में कोरोना के 48,513 नए मामले सामने आये हैं। इसके साथ ही संक्रमितों की संख्या 15 लाख 31 हजार 669 हो गई है। वहीं इलाज के बाद 9 लाख 88 हजार 029 लोग ठीक हो चुके हैं। जो कि संक्रमितों की संख्या का 64.51% है। जबकि देशभर में अभी 5 लाख 9 हजार 447 केस एक्टिव है जो कि 33.26% है। वहीं अभी तक 34 हजार 193 लोगों की मौत हो चुकी है, जो कि 2.23% है। बीते 24 घंटे में 768 लोगों की मौत हुई है।
बिहार की बात करें तो बीते स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ें के मुताबिक अब तक 43 हजार 591 लोग संक्रमित हो चुके हैं। ईलाज के बाद 29 हजार 220 लोग ठीक हो चुके हैं। 14,101 केस एक्टिव है। वहीं बिहार में अबतक कोरोना से 269 लोगों की मौत हो चुकी है।
आईसीएमआर के ताजा आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में 4 लाख 8 हजार 855 से सैंपल की जांच हुई है। 28 जुलाई तक देशभर में कुल 1 करोड़ 77 लाख 43 हजार 740 टेस्ट हुए हैं।