Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending देश-विदेश पटना बिहार अपडेट मुजफ्फरपुर

कुढ़नी उपचुनाव में दोपहर 3 बजे तक 48% वोटिंग, बूथों पर लंबी कतारें

पटना : बिहार विधानसभा की कुढ़नी पर आज कड़ी सुरक्षा के बीच वोट डाले जा रहे हैं। पोलिंग स्टेशनों पर मतदाताओं की लंबी कतारें हर जगह हैं और दोपहर तीन बजे तक 48 % मत डाले जा चुके हैं। कुढ़नी सीट मुजफ्फरपुर जिले के अंतर्गत आती हैं। निर्वाचन आयोग के अनुसार कहीं से भी अभी तक किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है। कड़ी सुरक्षा के बीच आज सोमवार को सुबह सात बजे से मतदान प्रारंभ हो गया जो शाम छह बजे तक चलेगा। कुढ़नी उपचुनाव के लिए सभी 320 मतदान केंद्रों पर अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है।

जानकारी के अनुसार कुढ़नी सीट के लिए कुल 13 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। इनमें पांच निर्दलीय प्रत्याशी भी हैं। 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव को बिहार की सियासत के लिए सेमीफाइनल माना जा रहा है। राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि कुढ़नी का चुनाव परिणाम बिहार की सियासत को प्रभावित कर सकता है। यही वजह है कि एनडीए और महागठबंधन ने जीत हासिल करने के लिये पूरी ताकत झोंक दी है। इस चुनाव में मुख्य मुकाबला मुख्यमंत्री नीतीश की पार्टी जदयू के उम्मीदवार मनोज सिंह कुशवाहा और विपक्षी भाजपा के प्रत्याशी केदार गुप्ता के बीच है।